
आईसीसी ने दुनिया भर में क्रिकेट को लेकर एक सर्वे कराया है। इस सर्वे में सामने आया है कि क्रिकेट के सबसे ज्यादा 90 फीसदी प्रशंसक भारतीय उपमहाद्वीप (भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका) से आते हैं। वहीं, दुनिया भर में सबसे ज्यादा 92 फीसदी लोग क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट टी-20 को पसंद करते हैं। सर्वे 12 सदस्य देशों के अलावा चीन और अमेरिका में भी किया गया है। इसके अनुसार क्रिकेट को चाहने वाले फैंस 16 से 69 साल की आयु वर्ग के हैं और दुनिया भर में क्रिकेट को चाहने वालों की औसत उम्र 34 साल है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/infog-icc-survey-90-percant-cricket-lovers-are-indian-and-92-percant-people-like-t20-cricket-5904661.html
0 Comments: