लंच से पहले सेन्चुरी लगाने वाले पहले इंडियन बने धवन, 8 साल बाद टीम में कार्तिक की वापसी

अफगानिस्तान ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुए मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। भारत की ओर से मुरली विजय और शिखर धवन ने ओपनिंग की। इस दौरान धवन ने टेस्ट करियर की 7वीं सेन्चुरी लगाई। वे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच से पहले सेन्चुरी लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। वे 96 बॉल पर 107 रन बनाकर यामिन अहमदजई की बॉल पर मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट हुए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/shikhar-dhawan-1st-indian-to-score-century-before-lunch-in-test-5894968.html

0 Comments: