बैतूल : बस स्टैंड के पास दो दुकानें आग से खाक; 7 लाख का सामान जला, कई दुकानें आ सकती थी चपेट में

जिले के शाहपुर पुराना बस स्टैंड स्थित दो किराना दुकानों में भीषण आग लगने से दो दुकानें जलकर खाक हो गईं। इससे दुकानों में लगा करीब 7 लाख का किराना का सामान जल गया। - शाहपुर थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने बताया की गुरूवार देर रात को 1.30 से 2 बजे के बीच पुराने बस स्टैंड के समीप दो किराना दुकानों मे अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसमें दुकानों के अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/fire-in-betul-5890499.html

0 Comments: