जर्मनी के खिलाफ गोल पर मैक्सिको में जमकर कूदे फैन्स, 7 सेकंड में कांपी धरती; भूकंप के सेंसर एक्टिव हुए

मैक्सिको सिटी. विश्वकप के पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन जर्मनी के खिलाफ मिली जीत का जश्न मैक्सिको में इतने जोरदार ढंग से मनाया गया कि धरती हिल गई। 35वें मिनट में हिरविंग लोजानो के गोल के बाद, मैक्सिको की राजधानी में फैन्स ऐसा नाचे कि 7 सेकंड बाद 2 जगहों पर झटके महसूस किए गए। जियोलॉजिकल एंड एटमॉस्फेरिक रिसर्च इंस्टीट्यूट ने बताया कि गोल के तुरंत बाद सेंसर्स एक्टिव हो गए और इस हलचल की चेतावनी दी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/mexico-win-over-germany-triggers-earthquake-as-fans-celebrate-jubilantly-5897913.html

0 Comments: