
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा में आयोजित जी-7 समिट में जारी साझा बयान से खुद को अलग कर लिया है। इसके साथ ही ट्रम्प ने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर समिट के दौरान झूठ बोलने का भी आरोप लगाया। दरअसल, इस साल जी-7 में व्यापार युद्ध अहम मुद्दा रहा। हाल ही में अमेरिका ने व्यापार नियमों को कड़ा किया था और नए नियमों के तहत देश में आयात होने वाले स्टील पर 25% और एल्युमिनियम पर 10% आयात शुल्क लगा दिया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/trump-says-us-does-not-endorse-g7-joint-statement-as-trade-war-with-canada-fumes-5892004.html
0 Comments: