
भोपाल. प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत और नगर निगम द्वारा चलाई जा रही मुहीम स्वच्छ भोपाल से जुड़ते हुए शहर के एक शख्स ने अपनी 70 लाख रूपए की कार से कचड़ा उठाकर इस कैंपेन में अपना योगदान दिया। इस शख्स का नाम अभिनीत गुप्ता है, जो पेशे से डॉक्टर हैं। वे एक स्किन क्लिनिक के ओनर हैं। उन्होंने ये लग्जरी गाड़ी वेलेन्टाइन डे पर पापा को गिफ्ट की थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/dr-abhinit-gupta-took-garbage-from-the-car-of-70-lakhs-5891772.html
0 Comments: