जिनपिंग के विचार चीन के पाठयक्रमों में शामिल, 'शी थॉट' के लिए 7 महीनों में खोले गए 30 शोध संस्थान

राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विचारों को चीन के विश्वविद्यालयों के पाठयक्रमों में शामिल करने की कवायद और तेज हो गई है। इसके लिए देशभर में ऑनलाइन कोर्स, फंडिंग और नए रिसर्च इंस्टीट्यूट बनाए जा रहे हैं, ताकि छात्रों के माध्यम से पूरी दुनिया में शी थॉट यानी उनके विचार को फैलाया जा सके। कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालयों में शी के विचारों को पढ़ाना भी शुरू कर दिया है। चीन के सबसे बड़े नेता माओत्से तुंग के बाद जिनपिंग दूसरे नेता हैं, जिनके विचारों को स्कूल और कॉलेजों तक में पढ़ाया जा रहा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/china/news/in-china-universities-seek-to-plant-xi-thought-students-minds-5901009.html

0 Comments: