
विश्व कप में ग्रुप के ए में दो बार की चैम्पियन उरुग्वे ने सऊदी अरब को 1-0 से हरा दिया। 1954 के बाद पहली बार उरुग्वे की टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैच में जीत हासिल की है। तब उसने पहले मैच में चेकोस्लोवाकिया को 2-0 और दूसरे मैच में स्कॉटलैंड को 7-0 से हराया था। सऊदी के खिलाफ उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर लुईस सुआरेज ने अपने 100वें मैच में गोल किया। उन्होंने 23वें मिनट में कॉर्नर से आए गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। सुआरेज का 10 विश्व कप मैच में ये छठा गोल है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/fifa-worldcup-2018-saudi-arab-vs-uruguay-live-and-updates-5899561.html
0 Comments: