
मंगलवार को सिंगापुर में यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन ने ऐतिहासिक मुलाकात की। करीब 65 साल पुरानी दोनों देशाें की दुश्मनी को खत्म करने के सिलसिले में दोनों लीडर्स ने बड़ा कदम उठाया। लेकिन इस मीटिंग से पहले दोनों देशों के नेताओं पर काफी तनाव था। इसमें सबसे बड़ा कारण था भरोसा। दोनों ही देश एक-दूसरे पर भरोसा नहीं करते। भरोसा न करने का आलम ये है कि तानाशाह किम जोंग दूसरे का टॉयलेट भी इस्तेमाल नहीं करता है। उसे अपने स्टूल (मल) से भी जासूसी का डर सताता है। इसलिए वह नॉर्थ कोरिया से अपने साथ पोर्टेबल टॉयलेट लेकर सिंगापुर पहुंचा था। वह 5स्टार होटल में तो ठहरा, लेकिन वहां का टॉयलेट इस्तेमाल नहीं किया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/north-korea-dictator-kim-jong-un-uses-own-toilet-5893355.html
0 Comments: