उम्र में 53 साल छोटे जरकबर्ग की दौलत वॉरेन बफेट के बराबर, मुकेश अंबानी अलीबाबा के जैक मा के करीब पहुंचे

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने दौलत के मामले में बुधवार को बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन वॉरेन बफेट की बराबरी कर ली। वे अब दुनिया में तीसरे सबसे अमीर शख्स बनने के करीब हैं। जकरबर्ग (34) उम्र में बफेट (87) से 53 साल छोटे हैं। बुधवार को ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर इंडेक्स में जकरबर्ग की संपत्ति 81.6 अरब डॉलर (करीब 5 लाख 50 हजार करोड़) हो गई थी। हालांकि, गुरुवार को इसमें करीब 30 करोड़ डॉलर की कमी आ गई। वहीं, बफेट 81.6 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर ही हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/facebook-founder-mark-zuckerberg-now-as-rich-as-warren-buffett-5900816.html

0 Comments: