हॉकीः भारत का अर्जेंटीना से मुकाबला थोड़ी देर में, चैम्पियंस ट्रॉफी में 4 साल बाद दोनों टीमें होंगी आमने-सामने

चैम्पियंस ट्रॉफी में थोड़ी ही देर में भारत और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में भारत ने शनिवार को पाकिस्तान को 4-0 से हराया था। अर्जेंटीना के खिलाफ भी उससे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्माीद है। वहीं अर्जेंटीना अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 2-1 से हरा चुका है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला था, लेकिन वह उसे गोल में तब्दील नहीं कर सका था। हालांकि आखिरी 7 मिनट में 3 गोल कर उसने इसकी भरपाई जरूर की, लेकिन अर्जेंटीना के खिलाफ ऐसी गलती उसे भारी पड़ सकती है। उसका डिफेंस काफी तगड़ा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/hockey-champions-trophy-day-two-india-vs-argentina-live-news-and-updates-5902092.html

0 Comments: