
अमेरिकी ड्रोन हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान( टीटीपी) प्रमुख मौलाना फजलुल्लाह मारा गया। एक मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। हालांकि, पेंटागन ने इस हमले की सफलता पर कोई टिप्पणी नहीं की। अमेरिका ने इस साल मार्च में फजुल्लाह की जानकारी देने वाले को 50 लाख डॉलर (करीब 34 करोड़ रुपए) का इनाम देने की घोषणा की थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/us-military-targets-senior-militant-in-ttp-chief-mullah-fazal-ullah-5895610.html
0 Comments: