
फुटबॉल वर्ल्ड कप का थ्रिल एक हफ्ते में शुरू होने वाला है। सभी अपने फेवरेट खिलाड़ियों को देखने के लिए तैयार हैं, लेकिन बिहाइंड द सीन एक व्यक्ति है, जो सभी खिलाड़ियों को एक-साथ लाकर टीम बनाता है। वह है मैनेजर या कोच। मैनेजर ही मास्टर आॅफ द गेम होता है। वही डगआउट में बैठकर प्लानिंग-स्ट्रेटजी बनाता है, जिसे खिलाड़ी मैदान पर उतारकर टीम को चैंपियन बनाते हैं। टीम में कितने भी टैलेंटेड खिलाड़ी हों, लेकिन हर सफल टीम को एक अच्छे मैनेजर की जरूरत होती है। अभी तक एक भी विदेशी मैनेजर की टीम वर्ल्ड चैंपियन नहीं बनी है। इसलिए फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली अधिकतर टीमों के कोच देसी होते हैं। इस बार भी 32 में से 20 टीमों के कोच देसी है। जबकि सिर्फ 12 के विदेशी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/fifa-world-cup-maximum-participating-teams-prefer-native-coach-5889465.html
0 Comments: