
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका में अवैध तरीके से दाखिल हो रहे परिवारों से उनके बच्चे अलग करने के अपने फैसले पर रोक लगा दी है। ट्रम्प ने बुधवार को नए आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा कि उन्हें परिवारों को बिछड़ते देख अच्छा नहीं लगता। इसलिए नया आदेश परिवारों को एक साथ रखने का है। दरअसल, अमेरिका ने प्रवासी परिवारों के लिए जीरो टॉलरेंस पॉलिसी बनाई थी। इस फैसले पर ट्रम्प का काफी विरोध हुआ। यहां तक की उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प और उनकी पार्टी के कई सांसदों ने जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर ऐतराज जताया। नए कानून के तहत बीते 6 हफ्ते में करीब 2500 बच्चे अपने माता-पिता से अलग किए गए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/trump-signs-order-to-keep-families-together-5899755.html
0 Comments: