
मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया की मुहिम के बाद भी भारत दुनिया में सबसे कम इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले देशों में शामिल है। पिछले साल तक देश में 25% वयस्क आबादी इंटरनेट और 20% सोशल मीडिया का उपयोग कर रही थी। यह बात अमेरिका के प्यू रिसर्च सेंटर के 37 देशों में किए गए सर्वे में सामने आई है। एजेंसी ने सर्वे वयस्क इंटरनेट यूजर्स पर किया है। 96% यूजर्स के साथ दक्षिण कोरिया शीर्ष पर है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/just-25-percent-adults-use-internet-in-india-reveals-pew-survey-5899526.html
0 Comments: