पाकिस्तानी महिलाओं की आवाज बनी खदीजा; चाकू के 23 वार झेले, सुप्रीम कोर्ट पहुंची इंसाफ की लड़ाई

पाकिस्तान में कॉलेज की पढ़ाई कर रही खदीजा सिद्दीकी (23) इन दिनों महिला अधिकारों की लड़ाई में नायिका के तौर पर उभरी हैं। दो साल पहले शाह हुसैन नाम के शख्स ने एकतरफा प्यार में उन पर जानलेवा हमलाकर चाकू से 23 वार किए थे। पाकिस्तान की निचली अदालत ने उसे 7 साल की सजा सुनाई, लेकिन हुसैन सलाखों के पीछे ज्यादा दिन नहीं रहा। लाहौर हाईकोर्ट ने उसे बरी कर दिया। इस फैसले को लेकर लोगों में गुस्सा था, खदीजा को इंसाफ दिलाने के लिए सोशल मीडिया में कई कैंपेन चलाए गए। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पहले स्वत: संज्ञान लिया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/pakistan/news/pakistan-student-stabbed-23-times-fights-to-see-her-attacker-jailed-5895339.html

Related Posts:

0 Comments: