
भारतीय फुटबॉल टीम इंटर-कॉन्टिनेंटल कप में गुरुवार रात न्यूजीलैंड के हाथों 1-2 से हार गई। इसके साथ ही वह इस टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाने से भी चूक गई। इसके पहले हुए दोनों मुकाबलों में उसने जीत हासिल की थी। उसने चीनी ताइपे को 5-0 और केन्या को 3-0 से हराया था। हालांकि इस मैच में भी कप्तान सुनील छेत्री ने 1 गोल किया, लेकिन न्यूजीलैंड के मोसेस डायर की ओर से मैच के आखिरी क्षणों (86 मिनट) में किए गए गोल के कारण भारत यह मुकाबला हार गया। 4 देशों के इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सुनील छेत्री 3 मैचों में 6 गोल कर चुके हैं। टूर्नामेंट में दोनों टीमें 6-6 अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/intercontinental-cup-dyers-late-goal-helps-new-zealand-pip-india-5890403.html
0 Comments: