फीफा विश्व कप में सबसे बड़ा उलटफेर: मौजूदा चैम्पियन जर्मनी पहले राउंड में बाहर, द. कोरिया ने 2-0 से हराया

कजान. ग्रुप एफ के आखिरी लीग मुकाबले में मौजूदा विश्व चैम्पियन जर्मनी को दक्षिण कोरिया ने 2-0 से हरा दिया। इस हार के साथ ही विश्वकप में जर्मनी का सफर खत्म हो गया। ऐसा लगातार तीसरे विश्वकप में हुआ, जब चैम्पियन टीम पहले राउंड में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इससे पहले 2010 में इटली और 2014 में स्पेन ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थीं। जर्मनी के खिलाफ दक्षिण कोरिया ने दोनों गोल इंजरी टाइम में किए। उधर, ग्रुप एफ के ही दूसरे मैच में स्वीडन ने मैक्सिको को 3-0 से हराकर 12 साल बाद अंतिम 16 में जगह बनाई।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/fifa-world-cup-2018-group-f-germany-vs-south-korea-at-kazan-arena-5904668.html

0 Comments: