सेनेगल ने लगातार दूसरे विश्व कप में अपना शुरुआती मैच जीता, रैंकिंग में 19 पायदान ऊपर पोलैंड को 2-1 से हराया

मॉस्को. स्पार्टक स्टेडियम में ग्रुप एच के दूसरे मैच में सेनेगल ने पौलेड को 2-1 से हरा दिया। इस विश्व कप में पहली बार किसी अफ्रीकी देश ने यूरोपीय देश को हराया है। पोलैंड के लिए एकमात्र गोल 86वें मिनट में करोचोवियाक ने किया। इससे पहले सेनेगल के मोबाय नियांग ने 60वें मिनट में पोलैंड के एक डिफेंडर और गोलकीपर को छकाते हुए गोल मार दिया। इससे पहले पहला गोल मैच के 38वें मिनट में हुआ, जब साने के पास पर इद्रिसा गुएई ने शॉट मारा जो कि पोलैंड के खिलाड़ी चिओनेक के पैर से लगकर गोलपोस्ट में चला गया। चिओनेक विश्व कप में आत्मघाती गोल करने वाले पोलैंड के पहले खिलाड़ी हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/fifa-world-cup-2018-poland-vs-senegal-group-h-live-and-updates-5898828.html

0 Comments: