बगदाद में शिया मस्जिद के पास हथियार के डिपो में विस्फोट से 16 की मौत, 90 से ज्यादा जख्मी

इराक की राजधानी बगदाद के सद्र इलाके में बुधवार देर रात एक धमाके में 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 90 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। ये धमाका शिया बाहुल्य इलाके में हआ। न्यूज एजेंसी के मुताबिक बगदाद के सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि धमाका हथियार के एक डिपो में हुआ है। धमाके का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। बताया जा रहा ऐसे हमलों के पीछे अकसर इस्लामिक स्टेट (आईएस) का हाथ रहा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/at-least-16-dead-as-arms-depot-blows-up-in-baghdad-5889454.html

0 Comments: