
फुटबॉल विश्व कप में 10वें दिन शनिवार को ग्रुप दौर के 3 मुकाबले हैं। पहला- बेल्जियम और ट्यूनीशिया, दूसरा- मैक्सिको और दक्षिण कोरिया और तीसरा- जर्मनी और स्वीडन के बीच खेला जाएगा। जर्मनी को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए उसे हर हाल में ये मैच जीतना होगा। मैच में सबकी नजरें विश्व कप में अब तक 10 गोल कर चुके थॉमस मुलर पर होगी, जो पिछले मैच में फॉर्म में नजर नहीं आए थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/fifa-worldcup-2018-day-ten-preview-live-and-updates-5901088.html
0 Comments: