
विश्व कप में शनिवार को अर्जेंटीना और आइसलैंड के बीच ग्रुप डी का मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा। अर्जेंटीना के लिए 19वें मिनट में सर्जियो एगुएरो और आइसलैंड के लिए एल्फ्रेड फिनबोगसन ने 23वें मिनट में गोल किए। एगुएरो का 38वां, जबकि फिनबोगसन का यह 12वां अंतरराष्ट्रीय गोल है। आइसलैंड ने इस मैच से विश्व कप में डेब्यू किया। मैच के 64वें मिनट में अर्जेंटीना को मैच के अपने पक्ष में करने का मौका मिला था, लेकिन कप्तान लियोनेल मेसी पेनाल्टी को गोल में बदलने से चूक गए। उनके शॉट को आइसलैंड के गोलकीपर हेन्स थोर हालडोरसन ने रोक लिया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/fifa-2018-6th-match-argentina-vs-iceland-live-and-updates-5896662.html
0 Comments: