मैदान के हर कोने में शॉट लगाने की काबिलियत रखने वाले डिविलियर्स ने अचानक लिया संन्यास

दक्षिण अफ्रीका के 34 वर्षीय क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने बुधवार को ट्वीट कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का अचानक एेलान किया। डिविलियर्स ने टेस्ट, वनडे और टी-20 के 420 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 20,017 रन बनाए हैं। उनके इस फैसले से अफ्रीकी टीम की विश्वकप की संभावनाओं को झटका लगा है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी नहीं खेलने के संकेत दिए हैं। बता दें कि डिविलियर्स को मैदान के हर कोने में शॉट लगाने की उनकी काबिलियत के चलते मिस्टर 360 डिग्री भी कहा जाता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/ab-de-villiers-announces-his-retirement-from-all-forms-of-international-cricket-5879104.html

0 Comments: