पूर्व रॉ प्रमुख के साथ किताब लिखने पर पूर्व आईएसआई चीफ दुर्रानी की मुश्किलें बढ़ीं; पाक सेना ने जांच के आदेश दिए

भारतीय एजेंसी रॉ के पूर्व प्रमुख के साथ किताब लिखने पर पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख रहे असद दुर्रानी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को पाक आर्मी ने दुर्रानी के खिलाफ जांच के आदेश दिए। साथ ही सरकार से उनका नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में डालने की मांग की, ताकि वो देश छोड़कर न जा सकें। इससे पहले सेना समन भेजकर इस मुद्दे पर उनसे सफाई मांग चुकी है। दुर्रानी पर पाक सेना की आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप है। बता दें कि आईएसआई और रॉ प्रमुख एएस दुलत की किताब का नाम 'द स्पाई क्रॉनिकल्स: रॉ, आईएसआई एंड द इल्यूशन ऑफ पीस' है। ये किताब 23 मई को लॉन्च की गई।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/pakistan/news/pak-army-orders-inquiry-into-revelations-made-by-ex-isi-chief-seeks-his-name-on-ecl-5882551.html

Related Posts:

0 Comments: