आयुर्वेद कालेजों में भी पदस्थ होंगे एलोपैथी डॉक्टर, सरकार ने नये भर्ती नियमों में किया प्रावधान

भोपाल। प्रदेश के सात सरकारी स्वशासी आयुर्वेद कालेजों में से भोपाल, ग्वालियर, रीवा एवं उज्जैन स्थित चार स्वशासी आयुर्वेद सरकारी कालेजों में एलोपैथी डाक्टर भी पदस्थ होंगे। यह प्रावधान राज्य सरकार ने नये सिरे से जारी आयुष विभाग के अंतर्गत शासकीय स्वशासी आयुष महाविद्यालय एवं चिकित्सालय गैर शिक्षकीय सेवा भर्ती नियम 2018 में किया है। प्रदेश के इन सातों स्वशासी कालेजों में कुल 1386 तथा एक स्वशासी सरकारी होम्योपैथी कालेज में 152 और एक स्वशासी सरकारी यूनानी कालेज में 158 पद स्वीकृत किये हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/mbbs-doctor-posted-in-ayurvedic-medical-college-5882228.html

0 Comments: