नर्स ने मरने से पहले पति को लिखा इमोशनल लेटर - मेरे बच्चों को कभी अकेला न छोड़ना

केरल के कोझिकोड में फैला निपाह वायरस अब तक 10 लोगों की जान ले चुका है। इसमें एक महिला नर्स भी शामिल है, जिसने मरीजों की देखभाल करते हुए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी। 31 साल की इस नर्स का नाम लिनि पुथुस्सेरी है। उसे संक्रमण था इसलिए उसने फैसला किया कि वो आखिरी वक्त में भी अपने पति और दो छोटे-छोटे बच्चों से नहीं मिलेंगी। मौत से पहले उन्होंने अपने पति के नाम एक इमोशनल लेटर लिखा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/letter-of-kerala-nurse-died-due-to-nipah-virus-5878220.html

0 Comments: