
टीम इंडिया के आने वाले इंग्लैंड टूर से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली की तैयारियों को तगड़ा झटका लगा है। गर्दन में लगी चोट के चलते विराट अब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। विराट को ये चोट IPL टूर्नामेंट के दौरान लगी थी। जिसके चलते वे फिलहाल कुछ दिन तक क्रिकेट फील्ड से दूर ही रहेंगे। बता दें कि इंग्लैंड के साथ क्रिकेट सीरीज से पहले वहां के माहौल में ढलने के लिए विराट ने वहां काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया था। वे वहां सर्रे टीम की ओर से खेलने वाले थे। इस बारे में बीसीसीआई ने एक स्टेटमेंट जारी किया साथ ही ICC ने भी अपने ऑफिशियर ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में बताया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/virat-kohli-hurt-his-neck-during-ipl-2018-now-cant-play-county-cricket-5879798.html
0 Comments: