किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश में हाई अलर्ट, छह जून को मंदसौर में राहुल गांधी की सभा

किसान आंदोलन को लेकर पुलिस हेडक्वार्टर ने प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है। एक से 10 जून तक किसान संगठनों ने प्रदेश में किसान आंदोलन की धमकी दी है। किसान आंदोलन को लेकर भोपाल, होशंगाबाद, हरदा, नरसिंहपुर के साथ ही मंदसौर को अति संवेदनशील जिला माना गया है। यहां पर अफसरों को अतिरिक्त चौकसी बतरने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अलग-अलग जगहों पर अफसरों को रखे जाने को कहा गया है। असल में, छह जून को मंदसौर गोलीकांड की बरसी को लेकर प्रदेशभर के किसान संगठन एक जुन से 10 जुन तक किसान आंदोलन करने की घोषणा कर चुके हैं। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के छह जून को मंदसौर में प्रस्तावित दौरे को लेकर सरकार की सांस अटकी हुई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/rahul-gandhi-5878848.html

0 Comments: