चीन की मस्जिदों में फहराया जाए राष्ट्रीय ध्वज, कानूनी शिक्षा भी दें: इस्लामिक एसोसिएशन

बीजिंग. चाइना इस्लामिक एसोसिएशन ने कहा है कि सभी मस्जिदों को चीन का राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहिए। चीन की इस सरकारी एसोिसएशन ने ये भी अपील की है कि मस्जिदों को चीन के संविधान की पढ़ाई करनी चाहिए ताकि सोशलिस्ट मूल्यों से राष्ट्र की विचारधारा मजबूत हो और देशभक्ति की भावना आगे बढ़े।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/china-mosques-national-flag-china-islamic-association-news-5877651.html

0 Comments: