
मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने के संकेत दिए हैं। भास्कर से चर्चा में उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत में 3 डालर की कमी आई है। जल्द ही इसका असर भारत में भी देखने को मिलेगा। उन्होंने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर सहमति जताई। साथ ही ये भी कहा है कि इसमें प्रदेश सरकार अपने हित जरूर ध्यान में रखेगी। बता दें कि मध्य प्रदेश महाराष्ट्र के बाद दूसरा प्रदेश है, जिसने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की वकालत की है। पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सबसे पहले पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने के लिए इस पर जीएसटी लगाने का समर्थन किया था। हालांकि इसके लिए सभी राज्यों की सहमति की जरूरत होगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/petrol-diesel-prices-will-be-reduced-5881115.html
0 Comments: