ज्वालामुखी से दो-दो सौ फीट ऊपर तक फूट रहा लावा, वीडियो में दर्ज हुआ हवाई के किलुआ ज्वालामुखी का भयानक मंजर

अमेरिका के हवाई द्वीप पर उबल रहा किलुआ ज्वालामुखी और भी उग्र हो गया है। ज्वालामुखी से दो-दो सौ फीट ऊंचा लावा फूट रहा है। 900 फीट प्रति घंटा की रफ्तार से ये लावा घरों की तरफ बढ़ रहा है। अभी तक चार घरों और 325 एकड़ जमीन को ये निगल चुका है। अब तक दो हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया है। नेशनल गार्ड ने चार लोगों को एयर लिफ्ट किया है। पिछले हफ्ते इस ज्वालामुखी में भयानक विस्फोट हुआ था जिससे 9 हजार मीटर तक आसमान में धुआं फैल गया था। उससे पहले इलाके में एक हफ्ते में ही 500 भूकंप के झटके आए थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/kilauea-volcano-lava-may-burn-more-homes-5877017.html

0 Comments: