बच्चों से जुड़े मुद्दों को चुनाव से पहले जारी अपने मेनीफेस्टो में शामिल करें राजनीतिक दल

चाइल्ड राइट्स ऑब्जर्वेटरी मध्य प्रदेश ने प्रदेश के विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक रखी गई। इसमें बच्चों के मुद्दों को अगामी विधान सभा चुनाव के घोषणा पत्रों में शामिल करने पर चर्चा हई। बैठक में शामिल पार्टी प्रतिनिधियों ने चुनावी घोषणापत्रों में बच्चों की समस्याओं को शामिल किया जाएगा। - चाइल्ड राइट्स ऑब्जर्वेटरी की अध्यक्ष निर्मला बुच ने कहा कि बच्चों के मुद्दों को राजनैतिक दलों, सरकार और समाज की प्राथमिकताओं में लाना जरूरी है। चुनाव के बाद हम सब मिलकर बच्चों से जुड़े मुद्दों की माइक्रो और मेक्रो लेवल पर निगरानी करेगें, ताकि किये गए वादों का सफल क्रियान्वयन हो सके और बच्चों के संदर्भ में बहतर बने। मीटिंग में मिले सुझावों को सभी राजनैतिक दलों को घोषणा पत्र में लेने के लिए भेजा जाएगा। राजनैतिक दल इस सम्बन्ध में जो सहयोग चाहेगें वह चाइल्ड राइट्स ऑब्जर्वेटरी देगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/include-issues-related-to-children-in-your-manifesto-5879609.html

0 Comments: