
आयरलैंड में अगले हफ्ते अबॉर्शन के कानून में बदलाव को लेकर रेफरेंडम होने वाला है। इस रेफरेंडम ने 6 साल पहले आयरलैंड में इसी कानून के चलते जान गंवाने वाली भारतीय महिला सविता की यादों को ताजा कर दिया है। प्रेग्नेंसी के चलते इस भारतीय डेंटिस्ट की जान खतरे में थी, लेकिन कानून की अड़चनों के चलते उसे अबॉर्शन की परमिशन नहीं मिली। इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। अब इस रेफरेंडम के मौके पर सविता के पेरेंट्स ये अपील कर रहे हैं कि लोग रेफरेंडम में कानून में बदलाव के लिए वोट करें।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/story-of-indian-dentist-abortion-refusal-death-5877426.html
0 Comments: