चेन्नई ने पंजाब को हराया, फिर भी खुश नजर आ रही थीं प्रिटी जिंटा

आईपीएल-11 में रविवार को चेन्नई ने पंजाब को और दूसरे मुकाबले में दिल्ली ने मुंबई को हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली। लेकिन प्रिटी जिंटा को अपनी पंजाब टीम के हारने का इतना गम नहीं है, जितनी खुशी उन्हें मुंबई टीम के आईपीएल के बाहर होने से हो रही है। प्रिटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई के प्लेऑफ में न पहुंच पाने पर बेहद खुश दिखाई दे रही हैं। वह अपने साथी से इस बारे में कुछ कमेंट भी कर रही हैं। आईपीएल के कुछ फैन्स ने इस वीडियो में लिप रीड करके ये बताने की कोशिश की है कि आखिर वह क्या कह रही हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/punjab-owner-preity-zinta-is-happy-on-mumbai-indians-not-going-to-ipl-finals-5877365.html

0 Comments: