
क्रिकेटर फैन्स के लिए आइडल होते हैं, इसलिए उनका ऑन ग्राउंड और ऑफ ग्राउंड बिहेवियर मायने रखता है। IPL में धूम मचाने वाले अफगानिस्तान के बॉलर राशिद खान इसकी बेहतरीन मिसाल हैं, हैदराबाद से खेलते हुए मौजूदा सीजन में राशिद मैच दर मैच फैन्स का दिल जीतते गए, वहीं फाइनल से पहले राशिद का एक वीडियो सामने आया है जो फैन्स को उनका मुरीद बना देगा। दरअसल IPL क्वालिफायर-2 में कोलकाता के खिलाफ जीत के बाद मैच के हीरो रहे राशिद खान ने केक काटा था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/rashid-khan-denied-to-touch-champagne-bottle-after-ipl-2018-match-5881908.html
0 Comments: