
भोपाल। पाकिस्तान द्वारा आए दिन की जा रही गोलाबारी और आतंकी वारदातों के चलते बहुत से लोग इस बार अमरनाथ यात्रा जम्मू-कश्मीर के बजाए हिमाचल में कुल्लू-मनाली व रोहतांग के रास्ते से करेंगे। इस रास्ते से वे लेह होते हुए सीधे बालटाल तक पहुंच सकेंगे। भारत सरकार ने अमरनाथ यात्रा पर जाने के इस नए रास्ते को गत वर्ष ही खोला था। इस रास्ते से पिछली बार अमरनाथ पहुंचने वालों की संख्या कम थी, किंतु इस बार यह संख्या अधिक होने की संभावना है। जम्मू की अपेक्षा इस रास्ते से बालटाल पहुंचने में एक दिन का समय अधिक लगता है, पर लोग इस रास्ते को अधिक सुरक्षित मान रहे हैं। यात्रा 28 जून से प्रारंभ होगी। भोपाल में अब तक करीब पांच हजार लोग यात्रा पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/amarnath-yatra-2018-new-route-himachal-pradesh-5881051.html
0 Comments: