हम देश में सभी गांवों में बिजली मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं: मोदी

लेह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि दशकों से बिजली से वंचित करीब चार करोड़ घरों को एक साल के भीतर बिजली उपलब्ध करायी जायेगी। मोदी ने कहा कि आजादी के 70 साल गुजर जाने के बाद भी 18,400 से अधिक गांव ऐसे हैं, जहां के घरों में बिजली का एक बल्ब भी दिखायी नहीं दिया। उन्होंने कहा, 2014 में सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार ने प्रत्येक गांवो में बिजली उपलब्ध कराने के लिए एक नीति बनायी है। हम देश में सभी गांवो में बिजली मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में 19 गांवो में लोगों ने कभी बिजली नहीं देखी है, लेकिन इन गांवो में भी एक वर्ष के अंदर बिजली उपलब्ध करा दी जायेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख क्षेत्र में सौर उर्जा उत्पादन की प्रचुर संभावनाएं हैं। यह क्षेत्र देश में सबसे बड़ा सौर उर्जा उत्पादित कर सकता है। उन्होंने कहा हम इस दिशा में काम शुरू करेंगे। देश और राज्य के विभिन्न हिस्सों को सौर उर्जा का पारेषण जटिल भू-भाग होने के कारण एक चुनौती है।

The post हम देश में सभी गांवों में बिजली मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं: मोदी appeared first on India’s Fastest Hindi News portal.



from India’s Fastest Hindi News portal https://ift.tt/2Ivczi0

0 Comments: