
अमेरिकी कोर्ट ने एपल आईफोन की डिजाइन कॉपी करने के मामले में सैमसंग पर 3600 करोड़ रु. का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने पेटेंट नियमों के उल्लंघन को लेकर अलग से 34 करोड़ भुगतान के आदेश भी सैमसंग को दिए हैं। कंपनी जुर्माने की यह रकम एपल को देगी। बता दें कि 7 साल पहले एपल ने आईफोन की डिजाइन चोरी का आरोप सैमसंग पर लगाया था। कोर्ट 2012 में सैमसंग को दोषी करार दे चुका है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/samsung-fined-3600-crore-for-copying-iphone-design-by-us-court-5880445.html
0 Comments: