25 से शुरू हो रहा है नौतपा, 2 जून तक भीषण गर्मी पड़ने के आसार, इस बार 55 दिन होगी बारिश

पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है। 25 मई से नैतपा शुरू हो रहा है। इस दिन (शुक्रवार) सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। मान्यता है कि इन दिनों आम गर्मी के दिनों से ज्यादा गर्मी पड़ती है। रोहिणी नक्षत्र में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है। इस वजह से पृथ्वी पर सूर्य की किरणों की तपिश अधिक तेज हो जाती है। यह नौतपे 2 जून तक चलेंगे। वहीं इस वर्ष ग्रहों के अनुसार अच्छी बारिश के संकेत बन रहे हैं। इस वर्ष बारिश पूरे सीजन भर (करीब 55 दिन) होने की उम्मीद ज्योतिषाचार्य जता रहे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/notapa-started-25-may-2018-5878892.html

0 Comments: