24 घंटे में भोपाल में पेट्रोल 67 तो डीजल 54 पैसे महंगा हुआ, अब तक सबसे ज्यादा, गुस्से में सरकार

तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल 33 पैसे और डीजल 26 पैसे महंगा किया। 16 जून 2017 से इनके दाम रोजाना तय किए जा रहे हैं। तब से एक दिन में यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। इससे रविवार को भोपाल में पेट्रोल 34 (81.87 रु.) और डीजल 27 पैसे (71.15 रु.) प्रति लीटर महंगा बिका।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/patrol-and-diesel-record-price-hike-5877049.html

0 Comments: