
दिल्ली के ऑर्कबिशप अनिल जोसेफ थॉमस काउटो (कैथोलिक) ने देश के पादरियों को एक चिट्ठी लिखी। कहा कि देश में अशांत राजनीतिक माहौल धर्मनिरपेक्षता के लिए खतरा है। जोसेफ ने पादरियों से 2019 के आम चुनावों के लिए अभी से हर हर शुक्रवार उपवास और प्रार्थना करने को कहा है। आर्कबिशप की चिट्ठी से ऐसा लग रहा है कि देश में अल्पसंख्यकों के साथ बहुत गलत हो रहा है। क्या वाकई यहां हालात इतने खराब हैं? एक ये मुल्क है जहां किसी भी धार्मिक नेता को गैर धार्मिक मुद्दों पर बोलने की भी आजादी है और एक मुल्क है पाकिस्तान जहां ईशनिंदा करने पर सजा-ए-मौत तक हो सकती है.
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/reality-of-minorities-india-vs-pakistan-5878412.html
0 Comments: