
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 11वें सीजन का अब सिर्फ चैम्पियन तय होना बाकी है, जिसका फैसला 27 मई को होगा। पिछले 50 दिन से चल रहे इस टूर्नामेंट में बहुत से खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। इसमें कुछ ऐसे रहे जो पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने और शानदार प्रदर्शन किया। इनमें मुंबई इंडियंस के मयंक मार्कंडेय भी हैं। 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में खरीदे गए टूर्नामेंट के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी जयदेव उनादकट से 4 विकेट ज्यादा लिए। उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। मयंक के अलावा संदीप लमिछने, लुंगी एंडिगी, पृथ्वी शॉ, जोफ्रा आर्चर और मुजीब उर रहमान का भी यह पहला आईपीएल था। इन खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन शानदार रहा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/infog-ipl-2018-buy-in-20-lakh-mayank-takes-15-wickets-sandeep-lungi-also-performed-good-5880802.html
0 Comments: