दुनिया में 2 आतंकी हमले: इंडोनेशिया में धमाके, 9 की मौत; फ्रांस में हमलावर ने एक को चाकू से गोदा

जकार्ता. इंडोनेशिया के पूर्व में स्थित जावा प्रांत के सुरबाया में रविवार सुबह आतंकियों ने तीन चर्च पर बम से हमले किए। इनमें 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोगों के घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, तीनों घटनाएं स्थानीय समय के हिसाब से सुबह करीब साढ़े सात बजे के आसपास हुईं। इस दौरान कई लोग संडे मास के लिए चर्च में इकट्ठा हुए थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/three-churches-targeted-with-bombs-in-indonesia-5871961.html

0 Comments: