राजस्थान से ज्यादा तपा मध्यप्रदेश, देश के 10 सबसे ज्यादा गर्म शहरों में प्रदेश के चार

भीषण गर्मी से राजधानी समेत पूरा प्रदेश तप रहा है। हालात यह हैं कि मध्यप्रदेश रविवार को राजस्थान से ज्यादा तपा। राजस्थान के दस सबसे ज्यादा तपने वाले शहरों का औसत तापमान 43.1 डिग्री रहा। जबकि मप्र में यह आंकड़ा 43.3 डिग्री सेल्सियस रहा। यहां के 29 शहरों में पारा 43-44 डिग्री या उससे ज्यादा रहा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/temperature-hike-in-madhyapradesh-almost-cities-5877059.html

0 Comments: