What is surface web, deep web and dark web in hindi ?


 






What is surface web, Deep web and Dark web in internet ?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की येSurface web, Deep web और Dark web क्या होता है | दोस्तों वैसे तो आप सभी internet इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की internet का एक बहुत बड़ा हिस्सा ऐसा भी है जिसको आप शायद ही कभी इस्तेमाल कर पाएंगे | Internet का एक बहुत बड़ा हिस्सा ऐसा भी है जोGoogle पर दिखता ही नहीं है और उसे सिर्फ वही access कर सकता है जिसे इसका direct link मिल जाए | चलिए आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम अपने Topic पर आते हैं | 

Internet is Divided in 3 Sections as shown in Image. 

what is dark web used for



हमने यहाँ Internet को तीन Sections मे divide किया है |

1. Surface Web

What is Surface Web in internet ?

Surface Web (जिसे Visible वेबClearnet, Indexable वेब, Indexed वेब या Lightnet भी कहा जाता है) World wide web का वह हिस्सा है जो आम जनता के लिए आसानी से उपलब्ध है और मानक वेब सर्च इंजन के साथ खोजा जा सकता है। आसान से शब्दों मे हम यह कह सकतें हैं की यह वो internet है जो दुनिया मे कोई भी यूज़र कभी भी, कहीं से भी बिना किसी Special Permission के access कर सकता है | 

लेकिन दोस्तों क्या आप यह जानते हैं की ये सारा Surface Web पूरे internet का सिर्फ 5% करीब है | एक Study के हिसाब से करीब करीब 95% जो internet है वो Deep web के अंदर आता है |


2. Deep Web

 What is Deep Web in internet ?

Deep Web - इसे "Deepnet", "The invisible web", "The Undernet" और "The Hidden web"नाम से भी जाना जाता है | यह Internet का वह हिस्सा है जिसमे Confidential डाटा स्टोर होता है और इसे एक Normal internet यूजर आसानी से access नहीं कर सकता | यदि आपको deep web को access करना है तो आपको चाहिए एकspecial url एक special website के लिए, एकspecial server के लिए एक address और उस address के साथ मे आपको चाहिए permissionकी आप उस information को access करने के लिए eligible हैं | Deep web की जितनी भी websites है, जितनी भी information है और जितने भी webpages हैं वो किसी भी search engine मे index नहीं है | इसमें जिस confidential data की बात हो रही है वो किसी का भी हो सकता है | उदाहरण के लिए deep web मे जो data स्टोर होता है वो किसी बड़ी कंपनी का हो सकता है , किसी university का हो सकता है , किसी government का हो सकता है , किसी बैंक का data हो सकता है या फिर किसी और organization का | इसमें बड़ी बड़ी universities के जितने भी important researches हैं जितने भी databases stored हैं, बड़ी बड़ी company's के बड़े बड़े Bank's के जितने भी information जितने भी databases stored हैं , सरकार के जितने भी secret projects हैं, बहुत सारी secret files हैं या basically कोई भी ऐसी चीज़ जो आपको एक google search पे कभी भी नहीं मिल सकती उसको हम कहेंगे Deep Web.
 वैसे deep web की जरुरत हमको भी पढ़ती हैं क्योंकि internet पर हमको बहुत सारा data को स्टोर करना पड़ता है जिसको हम across the globe शेयर तो करना चाहते हैं लेकिन हम उस data को limited लोगों के साथ करना चाहते हैं | उदाहरण के लिए यदि किसी कंपनी  की कोई जरुरी फाइल है जिसे वह कंपनी सिर्फ अपने employees के साथ ही शेयर करना चाहती है तो ऐसे मे वह कंपनी उस फाइल को access करने के लिए अपने employees को उस webpage का url देगी जिसमे वह data स्टोर है और उसे access करने के लिए कोई authentication या एक login id और password देगी जिसकी मदद से उस कंपनी के employees उस फाइल को access कर पाएंगे | उसके अलावा वो जो information है वो आपको internet पर available नहीं मिलेगी |


3. Dark Web

What is Dark Web in internet ? 

जैसा की दोस्तों आपको नाम से ही पता चल रहा होगा की Dark web मतलब Illegal | यह internet का सबसे खतरनाक हिस्सा होता है और यह Deep web के बाद वाली layer होती है | दोस्तों हम सिर्फ आपको Dark Web के बारे मे बता रहें हैं , हम आपसे Request करते हैं और आपको पहले ही चेतावनी दे देते हैं की ये पूरी तरीके से illegal है, आप इसको कभी भी इस्तेमाल मत करना | दोस्तों Dark web पे आप ऐसा समझिए की आप internet पर कुछ भी कर सकतें हैं |यह internet का वह काला धब्बा है जहाँ पे आप कुछ भी, कभी भी, कैसे भी कर सकतें हैं हालाँकि वो भी आपको normal google search पर कभी भी नहीं मिलेगा | यदि आप Dark web को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए चाहिए होगा एक Special Browser जिसे हम कहते हैं TOR(The Onion Router) या फिर  ---> Tor Browser <--- | इस browser की मदद से आप अपने IP address को मतलब एक तरीके से आप अपनी पहचान को internet पर reveal होने से छुपा सकतें हैं और अगर आप Tor Browser को इस्तेमाल करते हैं तो ही आप Dark Web मे कुछ भी access कर पाएंगे लेकिन हम आपको फिर से यह बता दे की ये पूरी तरह से illegal है | 
Dark Web मे जो भी काम होते हैं वो पूरी तरह सेillegal होते हैं | इसको access करने के लिए access करने वाले को सजा भी होती है | इसमें जो काम होते है वो कुछ इस प्रकार हैं -Gambling, Shooter Hiring, Drugs Dealing, Pornography, Human Trafficking, Arms Trading and many more. जितने भी illegal काम होते हैं वो सिर्फ Dark Web पे होते हैं और इसका पता सिर्फ उन लोगों को होता है जो इसमें काम करते हैं |  

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की अब आपको समझ आ ही गया होगा की surface web, deep web और dark web क्या होता है और इसे आपको इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं |

दोस्तों हम आपसे निवेदन करते है की आप इस सारी information को सिर्फ education की तरह लेना और कभी भी Dark web को access मत करना |

0 Comments: