MAKE CUSTOM BRUSH IN ADOBE PHOTOSHOP
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की आप किस तरह Adobe photoshop में अपना खुद का ब्रश कैसे बना सकते है । इसमें हम फोटो को सम्पादित कर सकते है मतलब Edit कर सकते है । और इसी के द्वारा हम एक फोटो की हज़ाररो फोटो बना सकते है और फोटो बदलाव कर सकते है । दोस्तों हम आपको सबसे पहले फोटोशॉप को विस्तार में बताते है।
Adobe Photoshop क्या है ?
यह सॉफ्टवेयर Adobe कंपनी के द्वारा बनाया गया है । Photoshop नाम सुनते ही हमारे दिमाग में अनेक प्रकार के चित्र आने लग जाते है और फोटोशॉप दुनिया में DIGITAL IMAGING के इस्तेमाल के लिए सबसे मसहूर सॉफ्टवेर है । इसमें हम कई आश्चर्यजनक फोटो बना सकते है और ज्यादातर लोग इसे के इस्तेमाल से फोटो बना भी रहे है । जिनकी कुछ उदारहण हम यहाँ पर देख भी सकते है ।
यदि आपके अंदर एक कलाकार छुपा है तो फोटोशॉप आपके लिए अनंत संभावनाओ की दुनिया है । और आजकल के समय में दुनिया के ज्यादातर लोगPhotoshop के द्वारा व्यापार भी कर रहे है फोटोशॉप के द्वारा ही वह आमदनी कमाते है । अगर आप एक पेशेवर फोटोग्राफर हैं तो आपके लिए बहुत रोजगार है । या फिर आप अपने घर में बैठे बैठे पैसा काम सकते है।
Feature of Adobe photoshop:-
फोटोशॉप ने DigitalImaging की दुनिया में अब तक की सबसे मसहूर जगह ऐसे ही नहीं बनायीं है बल्कि आज तक ऐसा कोई सॉफ्टवेयर नहीं बना है जोकि Adobe Photoshop की जगह ले पाए इसका भी एक कारण है इसका आसान Navigation,इसका टूलबार और इसके अन्य Plugin को Imagingसॉफ्टवेयर से अलग बनाते है । यह आपको फोटोशॉप में कार्य करने की स्वतंत्रता देता है । इसकेcommand shortcut आपको गति प्रदान करते है । इसके टूल आपको कार्य करने में पेशवर स्पर्श देते है । अगर आप में हुनर में और आप में दिल से फोटोशॉप को सिखने की जिज्ञासा है तो आप घर बैठे फोटोशॉप को अपने कमाई का जरिया बना सकते है । लेकिन इसके लिए आपको खुद स्वयं मेहनत करनी होगी ।
फोटोशॉप एक Graphic और imaging सॉफ्टवेर है और इसे कंप्यूटर में चलने के लिए कुछ System Requirement होती है । यानी फटोशॉप को कंप्यूटर में चलने के इन हार्डवेयर का होना अतिआवश्यक हैWindows xp,Windows7 पर फोटोशॉप बहुत ही अच्छे तरीके से कार्य करता है । यदि आपwindowsxp का लोअर वर्शन इस्तेमाल कर रहे है तो आपको थोड़ी सी परेशानी होती है इसके लिए कंप्यूटर में 512 RAM होना अतिआवश्यक है वार्ना आपका कंप्यूटर हैंग हो सकता है और यदि आप पेशवर कार्य करना चाहते है तो आपका Graphic Card 256 MB का होना आवश्यक है ।
Steps to make custom brush in Adobe photoshop:-
1. सबसे पहले आपको Adobe फोटोशॉप में एकImage को लाना होगा ।
2. उसके बाद आपको उस इमेज को ( CTRL + A )दबा के select करना होगा । और उसके बाद आपको Top में EDIT option में क्लिक करके , Define Brush Preset में क्लिक करना होगा ।
3. उसके बाद आपको Brush tool सेलेक्ट करना होगा ।
4. इस प्रकार आप का Custom Brush तैयार हो जाएगा उसके बाद आप किसी भी Image के ऊपरBrush सेलेक्ट करके अपने Custom brush का इस्तेमाल कर सकते है यदि आपको अपने Custom Brush का size छोटा या बड़ा करना है तो आप [ , ] इस Bracket का इस्तेमाल करके Custom brushको छोटा या बड़ा कर सकते है ।
दोस्तों उम्मीद करते है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Custom Brush बनाना आ गया होगा । फिर भी यदि आपको कोई संदेह है तो आप कमेंटबॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है ।
और दोस्तों हमने निचे कुछ लिंक दिए है जो की फोटोशॉप के टूल से ही सम्बंधित है इसे आप जरूर पढ़े क्योंकि इसमें आपको सब टूल की जानकारी प्राप्त हो जायेगी ।
और निचे दी गयी विडियो को जरूर देखे क्योंकि उसमे Adobe photoshop का पूरा tutorial आपको दिखाया जाएगा ।
दोस्तों उम्मीद करते है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Custom Brush बनाना आ गया होगा । फिर भी यदि आपको कोई संदेह है तो आप कमेंटबॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है ।
और दोस्तों हमने निचे कुछ लिंक दिए है जो की फोटोशॉप के टूल से ही सम्बंधित है इसे आप जरूर पढ़े क्योंकि इसमें आपको सब टूल की जानकारी प्राप्त हो जायेगी ।
और निचे दी गयी विडियो को जरूर देखे क्योंकि उसमे Adobe photoshop का पूरा tutorial आपको दिखाया जाएगा ।
0 Comments: