How to add money in paytm wallet using paytm mobile application?



 आज हम आपको paytm wallet मे paytm की mobile application द्वारा पैसे डालना सिखाएँगे |जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की paytm एक भारतीय ई-कॉमर्स website है | इससे हम बिजली के भुगतान , mobile रिचार्ज, पेट्रोल का भुगतान और भी कई चीजों का भुगतान कर सकतें हैं |  paytm को पहले शायद लोग इतना नहीं जानते थे जितना की आज जानते हैं क्योंकि नोट बंदी के बाद paytm हर कही इस्तेमाल होने लगा है फिर चाहे वो कोई पेट्रोल पंप हो या कोई मॉल हो | paytm की payments अब हर जगह accept की जाती है |  आप इससे बहुत सारे कैशलेस लेनदेन कर सकते हैं और इसके माध्यम से शौपिंग , जहाज़ और ट्रेन के टिकेट बुकिंग और भी कई चीज़े कर सकतें हैं |


हमने आपको पहले paytm की official website से paytm wallet मे पैसे डालना सिखाया था अगर आपने वह पोस्ट नहीं पढ़ा तो उसे पढने के लिए इस link पर click कीजिये - How to add money in paytm wallet using paytm official website? 


अगर आप अपने paytm wallet मे paytm की mobile application द्वारा पैसे डालना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े और नीचे दिए गए steps को follow करें |

Steps for adding money in paytm wallet using paytm mobile application:-

Step 1. सबसे पहले आपको Google Playstore से अपने mobile मे paytm की mobile app download करनी होगी |

Step 2. इसके बाद आपको  paytm की application को open करना होगा |

Step 3. इसके बाद आपको login वाले option को दबाना होगा जिसमे आपको फिर दो option दिखाएगा पहला होगा login to paytm और दूसरा होगा create a new account |



Step 4. अगर आप पहले से paytm मे  registered हैं तो आपको login to paytm को दबाना होगा और अगर आप paytm पर registered नहीं हैं तो create a new account को दबाना होगा | अगर आपको अपना paytm account बनाना है तो आपको अपना mobile नंबर, e-mail id और password डालकर create a new account पर click करना होगा |

Step 5. Login to paytm को दबाने के बाद आपको अपना registered mobile नंबर और password डालकर login securely दबाना होगा |


Step 6. अब आप अपने paytm account मे पहुँच जायेंगे और फिर आपको home पर click करना होगा |


Step 7. फिर आप home screen मे पहुँच जायेंगे और फिर आपको add money पर click करना होगा |

Step 8. add money पर click करने के बाद आपको जितने पैसे paytm account मे डालने हैं उतने पैसे डालकर add money पर click करना होगा |

Step 9. add money पर click करने के बाद आपको अपना payment mode चुनकर pay now click करना होगा | हम यहाँ पर debit card द्वारा पैसे डाल रहें हैं |


Step 10.pay now पर click करने के बाद आपकी payment process होनी शुरू हो जाएगी | तब आपको process को रोकना नहीं है | process पूरी होने के बाद आपका जो mobile नंबर बैंक मे registered है उस मे एक OTP(one time password) आएगा और आपको वो password डालकर submit पर click करना होगा |


 अब आपकी payment फिर process होगी और उसके बाद आपके paytm account tमे पैसे आ जायेंगे |

अब आप बड़ी आसानी से जब चाहें तब paytm wallet मे पैसा डाल सकतें हैं और घर बैठे बैठे किसी भी चीज़ का भुगतान कर सकतें हैं |

0 Comments: